Friday, August 29, 2025

95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस मनाया गया।

 

95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस मनाया गया।

वाराणसी। किसी भी बटालियन के लिए उसका वार्षिकोत्सव अपना विशेष महत्त्व रखता है। 95 बटालियन सीआरपीएफ परिवार के लिए इस दिन का उतना ही महत्त्व है जितना कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन का।

95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस होने के कारण प्रतिवर्ष एक अप्रैल को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।

37 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बटालियन के कमांडेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर ने स्पेशल गार्ड की सलामी ली और सभी कार्मिकों को बधाई दी एवम बटालियन के कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में शाम के समय एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर कुनाल काला ( एयर आफिसर कमांडिंग 4 एoएफoएसoबीo ) कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश सिंह, श्री आलोक कुमार, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा ने की।
कार्यक्रम में श्री श्रीकांत महंत (काशी विश्वनाथ मंदिर),
योगी प्रकाश योगेश्वर,, राष्ट्रीय महासचिव योग निरोग केंद्र,,काल भैरव मंदिर,, परिवार ,वाराणसी,
श्री उमेश सिंह ओ0एस0डी0,श्री नितिन तनेजा ए0एस0पी0, अर्पित गुप्ता स्टेशन डायरेक्टर वाराणसी, श्री विपुल कुमार मंडी सचिव, श्रीमती जया सिंह HBIS, श्री रोशन लाल यादव एडीआरएम आदि उपस्थित थे। वाहिनी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में संगीत घोल दिया। इसके पश्चात बड़े खाने में सभी ने एक साथ भोजन किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार सम्मिलित हुए।

🙏🏻आभार🙏🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir