Friday, August 29, 2025

बरेका के पश्चिमी व्यापार मण्डल ने हर्षोल्ल्लास से मनाया 75वीं स्वाधीनता दिवस….

बरेका के पश्चिमी व्यापार मण्डल ने हर्षोल्ल्लास से मनाया 75वीं स्वाधीनता दिवस….
आज ब रे का के पश्चिमी उपनगर ब्यापार मण्डल ने सभी ब्यापारिओं के साथ मिल कर 75वीं स्वाधीनता दिवस मनाया… इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरुप पधारे अंतर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी श्री भैरव दत्त एवं स्काउटिंग के क्षेत्र मे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री एम पी ठाकुर रहें… कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया… जब की ध्वजा रोहण मुख्य अतिथि द्वय द्वारा समवेत रूप से किया गया….. मंचासीन अतिथिगणों का स्वागत अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया…. इस अवसर पर ब रे का के फुटबॉल नर्सरी के खिलाड़ी सर्वाधिक रूप से उपस्थित रहे…. उदयमान खिलाडी कुमारी ज्योति को एवं अन्य खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरण अतिथियों द्वारा किया गया…. संस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीत गाकर देश के महा पुरुषों को याद किया गया…. बाजार मण्डल के संरक्षिका श्रीमती योगिता तिवारी, अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष एवं प्रचार मंत्री श्री अनोज शर्मा, श्री सुरेश गुप्ता, श्री मदन लाल गुप्ता तथा अनेको गण्य मान्य बाजार ब्यापार मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहे… मुख्य अतिथि दत्त ने अपने भाषण मे समस्त बालिका खिलाड़ियों को साधुवाद दिया और कहाँ की हम सभी पश्चिमी उपनगर के इस कार्यक्रम मे जुड़ कर अति गौरव महसूस कर रहे हैं वही श्री ठाकुर ने आज स्वाधीनता दिवस को 75वीं अमृत महोत्सव के रूप मे पुरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं बताया एवं कहाँ की हमारे देश के वीर सपूतो के बलिदान के कारण ही आज हमलोग खुली हवा मे सांस ले रहे हैं जिसे हम सभी का कर्तब्य हैं की उन्हें याद कर उनके मार्ग पर चल कर स्वाधीनता को बरकरार रखें…. कार्यक्रम का संचालन श्री अनोज शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री वीरेंद्र यादव ने किया .. .

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir