Friday, August 29, 2025

जिलाधिकारी के आदेश पर अईली व सरैया नं. 1 गांव में हुई विकास कार्यों की जांच*

 

*चिरईगांव/वाराणसी*
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को क्षेत्र के अईली व सरैंया नं.1 गांव में अधिकारियों की टीम विकास कार्यों की जांच करने पहुंची। पूर्व में की गई जांच की पुष्टी और जिला बचत अधिकारी शिवकुमार के द्वारा की गई जांच का प्रधान रामफेर राम के उच्च न्यायालय में शपथ देने के बाद जिला अधिकारी के आदेश पर जांच करने पहुंची टीम को वर्तमान निलम्बित प्रधान रामफेर के द्वारा लगवाए गए सौर ऊर्जा लाइट कुल 23 में 21 ही मौके पर मिली , एक ही खड़ंजा के मरम्मत और इंटरलॉकिंग के नाम पर तीन बारी अलग अलग नाम से पैसा निकलाया गया जबकि कार्य मौके पर अधूरा पाया गया, कुल 20 शौचालय की जांच में एक ही घर में 6 शौचालय दिया गया लाभार्थी भी काबुल किया प्रधान के दवाब में लेकिन भौतिक सत्यापन में एक ही शौचालय पाया गया जिनका नाम , पप्पू पुत्र शिवप्रसाद , बृजेश पुत्र शिवप्रसाद, प्रीतम पत्नी बृजेश पटेल,विनोद पुत्र शिवप्रसाद, बेबी पत्नी पप्पू पटेल,हीरावती पत्नी शंकर पटेल में केवल पप्पू पुत्र शिवप्रसाद का मौके पर बना मिला बाकी पांच का नहीं इसी तरह रामदुलार पुत्र स्व. सेचन व लक्ष्मीना पत्नी रामदुलार पटेल दोनों में सिर्फ लक्ष्मीना पत्नी रामदुलार का मौके पर पाया गया,इसी तरह फूलकुमार पुत्र लल्लू पटेल ,सुशील पत्नी ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र स्व.लालचंद, रामा देवी पत्नी लल्लन का शैलचालय मौके पर प्रधान द्वारा निर्मित नहीं मिला सुशीला देवी पत्नी छक्कन ने बताया कि हमको प्रधान जी 6000 रुपया दिए है बस , मखन्चू साव के यह हैंडपंप रेबोर नहीं मिला , और स्ट्रीट लाइट जांच अधिकारी द्वारा मौके पर सत्यापित नहीं किया गया ,सबसे बड़ी बात जांच में उपस्थित सचिव , गुंजन सिंह ,कमलेश बहादुर गौंड, अजय कुमार गौतम , एडीओ पंचायत कमलेश सिंह के पास जांच कराए जा रहे कार्य का एक भी बिल वाउचर मौके पर जांच अधिकारी के मांगने पर उपलब्ध नहीं करवाया जा सका , प्रधान के साथ धौंस दिखाने के लिए एक कथित प्रधान संघ अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कुछ दबंग ग्राम प्रधान भी मौके पर ग्रामीणों और अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाते हुए दिखाई दिये। जांच करवाने वाले फागू राम , व संजय कुमार अकेले जांच में सहयोग करते नजर आये ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir