चर्चा है कि कुर्सी के चार पाये थे।पिछली रात एक छटका दिया गया,तीन बचा है..
मुख्यमंत्री के करीबी सूचना निदेशक शिशिर का हटना और PM के करीबी कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया जाना बहुत बड़ा संदेश है।नकलेल लगायी जा रही है
आने वाले एक महीने में यूपी की सियासत में बहुत कुछ बड़ा होने जा रहा है..
एक बड़े हिंदुत्ववादी नेता को उसकी जाति के मटके में फिट किया जा रहा है।यह सुनियोजिय तरीके से हो रहा है।छवि इतनी बिगाड़ दो की हिंदूवादी से जाति वादी नेता बन जाये,इसके बाद मामला वही खत्म हो जाएगा..