Friday, August 29, 2025

आने वाले एक महीने में यूपी की सियासत में बहुत कुछ बड़ा होने जा रहा

चर्चा है कि कुर्सी के चार पाये थे।पिछली रात एक छटका दिया गया,तीन बचा है..

 

मुख्यमंत्री के करीबी सूचना निदेशक शिशिर का हटना और PM के करीबी कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया जाना बहुत बड़ा संदेश है।नकलेल लगायी जा रही है

 

आने वाले एक महीने में यूपी की सियासत में बहुत कुछ बड़ा होने जा रहा है..

 

एक बड़े हिंदुत्ववादी नेता को उसकी जाति के मटके में फिट किया जा रहा है।यह सुनियोजिय तरीके से हो रहा है।छवि इतनी बिगाड़ दो की हिंदूवादी से जाति वादी नेता बन जाये,इसके बाद मामला वही खत्म हो जाएगा..

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir