Friday, August 29, 2025

डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस )-सेनानायक की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

प्रेस-नोट

 

आज दिनांक 23.04.2025 को डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस )-सेनानायक की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वाहिनी में कार्यरत मुख्य आरक्षी परिवहन बुद्धिराम यादव के बेटे अनुपम यादव ने यूपीएससी परीक्षा-2024 में 237 वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है.

श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा HC MT बुद्धिराम यादव एवं उनके बेटे अनुपम यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. महोदय द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं आशीर्वाद दिया गया.

इस अवसर पर महोदय द्वारा अनुपम यादव को अपने UPSC तैयारी के दिनों की यादें साझा करने के लिए कहा गया जिसे अनुपम यादव द्वारा अपने स्कूली पढ़ाई से लेकर कॉलेज एवं यूपीएससी तैयारी की यात्रा को विस्तृत से बताया गया.

इस अवसर पर श्री राजेश कुमार -सहायक सेनानायक

श्री अवरार अहमद -वाहिनी चिकित्सक, श्री त्रियुगी नारायण पाण्डेय -SI MT द्वारा भी अनुपम यादव के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई. उपस्थित समस्त कर्मियों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई. वाहिनी में चारों तरफ हर्ष का माहौल कायम है.

इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

रवि राय

मीडिया सेल

36th BN PAC

रामनगर, वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir