Friday, August 29, 2025

मछली नहीं तलने पर दुकानदार पर चाकू से किया हमला

 

वाराणसी चिरईगाँव। सुंगुलपुर बाईपास रोड अंडरपास सोमवार की शाम 5 बजे मछली तलने के विवाद में दुकानदार को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइपास रोड के समीप बहरामपुर गांव निवासी गुलाब सोनकर की मछली की दुकान है। उसी बगल में उसी के भाई दीनानाथ सौनकर अंडा बेचता है। मछली तलवाने के लिए चार लोग गुलाब सोनकर के पास पहुंचे, जहां थोड़ी देर रूकने को कहने पर चारो लोग मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने मछली काटने वाले चाकू से दीनानाथ सोनकर के दायें हाथ पर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर इलाज के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची दो लोगों दीपक पटेल व मदन पटेल जनपद मऊ को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि ये सभी सोनबरसा गांव निवासी मनोज पटेल के रिश्तेदारी में मुंडन समारोह में भाग लेने आये थे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लीया है। दुसरे पक्ष से तहरीर अभी नहीं मिली है मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया जायेगा!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir