Friday, August 29, 2025

निजी कॉन्वेंट ने दुर्बल वर्ग के विद्यार्थी का दाखिला लेने से किया इनकार

निजी कॉन्वेंट ने दुर्बल वर्ग के विद्यार्थी का दाखिला लेने से किया इनकार _
धानापुर _ब्लॉक धानापुर के अंतर्गत शहीद गांव में स्थित एक निजी कॉन्वेंट ने दाखिला लेने से किया इनकार व कहा अधिकारियों को देख लेगे। कोर्ट के नियम कानून भी निजी चलाए जा रहे कॉन्वेंट स्कूलों पर भारी नज़र आ रहे हैं। शिवांश तिवारी नामक बच्चे का दुर्बल वर्ग के अंतर्गत शहीद गांव स्थित एक मात्र निजी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा जारी लिस्ट में शामिल था। लेकिन कोर्ट जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी समस्त नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा हैं। व दबंग मैनेजर ने गार्जियन से अधिकारियों को देख लेने की बात कह डाली। जब इस बाबत बीईओ धानापुर व बीएसए को फ़ोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो किसी का मोबाइल नंबर रिसीव नहीं हुआ। जिले के अन्य अधिकारियों के तरह बैंक कॉल नहीं आया। नवागत जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा में चल रही भ्रष्टाचार को लेकर कदम क्या रहेगा यह देखना दिलचस्प होगा। निजी स्कूल पर क्या विभाग का पकड़ ढीला हो चुका है या फिर मनमानी करने की छूट देना मजबूरी हो चुकी हैं। आखिर विभाग की क्या मजबूरी हैं की समस्त नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश लगाने में विफल है शिक्षा विभाग या फिर सामान्य वर्ग या ब्राह्मण होने के कारण समस्त नियम कानून के दायरे से बाहर हैं। विषय बड़ा ही गंभीर हो चुका हैं समाजसेवियों ने इस मामले को जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराने की बात कह रहे हैं। मनमानी करने वाले निजी कॉन्वेंट जो फ़ीस कॉपी कलम ड्रेस के नाम अंधाधुंध लूटने वाले विभाग को हिस्सा पहुंचाने का कार्य करते हैं जिसके कारण कोई भी कार्यवाही के जद में आता नहीं दिख रहा हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir