लखनऊ सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
लखनऊ। मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर नगर व देहात सहित कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी। आने वाले दो-तीन घंटे के अंदर बारिश के साथ 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं ऐसेे सावन के महीनेे में बारिश का होना लााजमी है लेकिन मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई साले जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिए हैंं जिसमें भारीीी बारिश और तूफान के आसाार हैं , येलो अलर्ट वाले जिलेेेे इस प्रकार हैं फिरोजाबााद इटावा मैनपुरी कन्नौज हरदोई सीतापुर पीलीभीत मिर्जापुर जौनपुर कौशांबी चित्रकूट वाराणसीीीी कानपुर लखनऊ और आसपास से जॉइन जितने भी जिलेे हैं इन सब जिलों में मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी किए हैं ,