Friday, August 29, 2025

आतंकियों याद रखो, भारत में सिंदूर अमूल्य होता हैं : अखंड प्रताप सिंह

आतंकियों याद रखो, भारत में सिंदूर अमूल्य होता हैं : अखंड प्रताप सिंह

 

वाराणसी।सिंदूर नाम का अर्थ जितना गहरा हैं, वही इसका असर कहीं उससे ज्यादा गहरा होता हैं।पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या कर महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए आखिर भारत का सिंदूर भारी पड़ गया।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डो पर भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमला बोलकर उसे जमीदोंज करने पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि सिंदूर हमारे उस भाव को प्रदर्शित करता हैं, जो भारत की प्राचीनता का प्रतीक है।यह जब माथे पर चढ़ता है तो सुहागिन का सिंगार बन जाता है और जब देवताओं पर चढ़ता है तब आशीर्वाद का एक अमोघ अस्त्र प्रदान करता है।यह सिंदूर महाबली हनुमान के लाल रंग में रंगी देह का स्मरण कराता है, जो अपने आराध्य की दीर्घायु की कामना लिए अपने संपूर्ण देह पर मले हुए हैं।आज यह सिंदूर भारत माता तथा भारत की करोड़ों माताओं के सिंदूर की रक्षा और प्रतिशोध को दर्शा रहा है, जो पाकिस्तान पर काल बनकर टूटा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir