Friday, August 29, 2025

काशी में पहली बार रैप साइफर, म्यूज़िकल सैटन्स ने दी युवा प्रतिभाओं को पहचान

काशी में पहली बार रैप साइफर, म्यूज़िकल सैटन्स ने दी युवा प्रतिभाओं को पहचान

 

बुंदीपारकोटा घाट पर हुआ आयोजन, विजेता कलाकारों को मिलेगा रिकॉर्ड डील का मौका

 

वाराणसी। काशी में पहली बार म्यूज़िकल सैटन्स द्वारा बुंदीपारकोटा घाट पर भव्य रैप साइफर का आयोजन किया गया। जहां काशी के उभरते युवा रैपर्स ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में म्यूज़िकल सैटन्स के संस्थापक विश्वजीत जयकर व उनकी टीम आराध्य, शुभम और प्रेम ने कलाकारों का निरीक्षण किया।इस सफल आयोजन के माध्यम से कुछ चुने हुए कलाकारों को म्यूज़िकल सैटन्स के साथ साइन किया जाएगा, जिससे काशी के हिप-हॉप सीन को नई उड़ान मिलेगी और कलाकारों को देशव्यापी पहचान मिल सकेगी।गौरतलब है कि म्यूज़िकल सैटन्स को पहले भी हनी सिंह और बादशाह जैसे दिग्गज कलाकारों से सोशल मीडिया पर शाउटआउट मिल चुका है, जो इस प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और पहुंच को दर्शाता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir