शान्ती निकेतन कन्या विद्यापीठ इटर कालेज मढ़िया पडाव चन्दौली विद्यालय में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 मे स्थान प्राप्त करने बाले छाब
। छात्राओं का सम्मान समारोह ।
आज दिनांक 12-05-2025 दिन सोमावार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में कक्षा 10 व कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र। छात्राओ को सम्मानित किया गया कक्षा 10 में प्रथम स्थान सामिया द्वितीय कुसुम व तृतीय स्थान साक्षी सेठ ने प्राप्त किया और वही इण्टर में प्रथम स्थान मिस्बा द्वितीय स्थान इंसिया तथा तृतीय स्थान कायनात ने प्राप्त किया ।
इस सम्मान समारोह मुख्य अतिथि माननीय श्री शंकर यादव (ग्राम प्रधान मदिया) के द्वारा छान व छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
समारोह का संचालन प्रधानाचायी श्रीमती कुसुम यादव प्रबंधक – डा० शिवपूजन सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया।
इरा सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अध्यापक । अध्यापिकाओ एक मनीष यादव, राहुल यादव, गोविन्द यादव, फीरोज आलम लालु यादव राजीव कुमार गोंड आशिष श्रीवास्तव सीता पटेल मीनुशर्मा अन्य अध्यापक व अध्यापिका गण उपस्थित रहे।