वाराणसी पब्लिक स्कूल राजातालाब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
रिपोर्ट शुभम् शर्मा
वाराणसी/-वाराणसी पब्लिक स्कूल राजातालाब के छात्रों ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।तीनों संकायों (विज्ञान,वाणिज्य और मानविकी) और कक्षा दस के छात्रों ने कड़ी मेहनत,लगन और अनुशासन के साथ यह सफलता अर्जित की है।कक्षा बारहवीं के प्रमुख उपलब्धियाँ:विज्ञान संकाय से आदित्य सेठ ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।उन्होंने विषयवार निम्नलिखित अंक प्राप्त किए जीवविज्ञान 97,भौतिकी 95,कंप्यूटर साइंस 98,अंग्रेज़ी 95,पलक ने 93% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और रसायन विज्ञान में 99 अंक अर्जित कर विशेष सराहना की पात्र बनीं।अन्य उल्लेखनीय विद्यार्थी:आयुष मौर्य 90%
उन्नति प्रजापति 86%
वाणिज्य संकाय से स्वरांजलि ने 90.2% अंक प्राप्त किए,जिनमें व्यवसाय अध्ययन में 93 अंक विशेष उल्लेखनीय हैं।अनन्या दुबे ने 88.2% अंक प्राप्त किए,जिनमें अर्थशास्त्र में 95 अंक सम्मिलित हैं।मानविकी संकाय से विद्यालय के हेड बॉय अंश सिंह ने 90% अंक प्राप्त किए, जिनमें समाजशास्त्र 96 एवं राजनीति विज्ञान 93 अंक हैं।अन्य मेधावी छात्राएं:अलीशिबा 88%
श्रुति 86.4% कक्षा दसवीं के शानदार परिणाम:विद्यालय टॉपर प्रवीण पटेल ने 92.8% अंक प्राप्त किए,जिनमें कंप्यूटर एप्लीकेशन 99,सामाजिक विज्ञान 95,गणित 93 अंक शामिल हैं।कीर्तन पांडेय ने 92.6% अंक प्राप्त किए,जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन 99,सामाजिक विज्ञान 95,हिंदी 95 अंक शामिल हैं।आयुष्मान केशरी ने 91% अंक प्राप्त किए,जिनमें सामाजिक विज्ञान 94,अंग्रेज़ी 93,कंप्यूटर एप्लीकेशन 91 अंक उल्लेखनीय हैं।ऋतेश राव एवं अनुभव जायसवाल ने गणित में सर्वाधिक 94 अंक प्राप्त किए।विशेष उल्लेख:आदिति गांधी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।देव पांडेय ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 94 अंक अर्जित किए।विद्यालय के निदेशक श्री शशिकांत गुप्ता एवं श्री रामानंद जायसवाल ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,“हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन और निष्ठा से यह परिणाम प्राप्त किए हैं,वह न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है,बल्कि भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है।विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर बल देता आया है और यह सफलता उसी का परिणाम है।”विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शास्वती शर्मा ने कहा,“यह परिणाम विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत,शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।हम सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”वराणसी पब्लिक स्कूल राजातालाब,अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व करता है और उन्हें निरंतर नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होते देखने के लिए प्रतिबद्ध है।