Friday, August 29, 2025

कांच की गोदाम में काम करने वाले मजदूर का रहस्यमय स्थिति में हुई मौत

कांच की गोदाम में काम करने वाले मजदूर का रहस्यमय स्थिति में हुई मौत

कांच की गोदाम में काम करने वाले मजदूर का रहस्यमय स्थिति में हुई मौत

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरेंखु स्थित कांच के गोदाम में कार्यरत 25 वर्षीय अमित नामक लेबर की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार दरेंखु स्थित निर्माणाधीन कांच के गोदाम में तीन लेबर बलजीत संदीप व अमित तीनों रहकर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करते थे।बलजीत ने बताया कि कल शाम बृहस्पतिवार को चार बजे खाना बना कर रात्रि खाना खाकर बलजीत और संदीप सोने चले गए लेकिन अमित ऊपर छत पर सोने चला गया था। शुक्रवार को जब सुबह बलजीत संदीप शौच के लिए निकले तो देखा कि अमित उम्र 24 वर्ष गोदाम के बगल में मृत पड़ा था जिस पर पंकज शुक्ला गोदाम मालिक को सूचना दिया गया जिसके बाद पंकज ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक अमित मूल रूप से लहूअर पश्चिम धमौर सुल्तानपुर का निवासी पांच भाइयों में चौथे नंबर पर तथा अविवाहित था। साथ में रह रहे लेबरों ने बताया कि अमित नशे का आदि था।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनो में मां राजकुमारी, पिता राधेश्याम , भाई विपिन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना में कयास लग रहे हैं कि हो सकता है नशे की हालत में रात्रि में शौच के लिए उठा होगा और छत से गिर गया होगा जिससे उसकी उसी क्षण मौत हो गई ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir