खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली से
IGRS,क्राइम कंट्रोल में ख्याति प्राप्त इंस्पेक्टर बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्रा जनता के बीच में अपनी लोकप्रियता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है आम जनता के समस्या को बहुत ही बारीकी से सुनना समझना एवं निपटारा करना इनके संस्कारों का परिचय देता है इनकी जीरो टॉलरेंस की नीति ला एंड आडर को क्या कहना पैदल चल कर कांबिंग करना इनके उसूलों को दर्शाता है क्राइम कंट्रोल में माहिर प्रभारी निरीक्षक बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्रा का कहना है कि आम जनता किसी भी परिस्थिति में ११२या थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर सहायता ले उसकी पूरी मदद की जाएगी ।।