इंटर कॉलेज प्रबन्धक की मनमानी,चोरी से बेच रहे है लकड़िया, कट रहे हैं हरे पेड़
हरे पेड़ो की लगातार हो रही कटाई वन विभाग मौन
वहीँ स्थानीय लोगों सहित छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबन्धक मनमानी कर रहे है छात्रों को उक्त कालेज के मैदान में खेलने से रोका जा रहा है वहीँ कॉलेज परिसर की भूमि का व्यापरिक उपयोग जैसे मैरिज लान की मंशा है
पूरा प्रकरण चंदौली के आवाजापुर शहीद गाँव स्थित हमेशा विवादों में रहने वाला शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का जहा के प्रबंधक पर आरोप है कॉलेज की जमीनों को अपने भतीजे को लीज पर दे दिया है कॉलेज के ग्राउंड में छात्रों को खेलने से मना किया जा और व्यवसायी उपयोग की तैयारी है