Friday, August 29, 2025

राजस्व चौपाल के संचालन के माध्यम से लोगों की समस्या का हुआ निवारण

राजस्व चौपाल के संचालन के माध्यम से लोगों की समस्या का हुआ निवारण

जिलाधिकारी महोदय चंदौली के आदेश के क्रम में राजस्व टीम चकिया द्वारा उपजिलाधिकारी चकिया के नेतृत्व में तहसील चकिया के सुदूर स्थिति विभिन्न राजस्व ग्रामो में दिनांक 29/5/25 को राजस्व चौपाल का संचालन किया गया

 

शासन की मंशा के अनुरूप गाँव की समस्या का गाँव में ही गुणवात्तपूर्णा निस्तारण हेतु तहसीलदार चकिया के नेतृत्व में पूरी टीम विभिन्न गाँव में पहुंची. लोगो की समस्याओ का संज्ञान लिया गया. तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया.ये प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. राजस्व चौपाल में 10 गांवों का किया गया निस्तारण जो नि निम्वत है जोगिया कला

 

घोडासारी बेन भीषमपुर उतरौत

 

बिलाच राजडीह मुडहुआ जिगना सुल्तानपुर.

 

उप जिलाधिकारी विकास मित्तल और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के संयुक्त तत्वाधान में लगातार लोगों को चौपाल के माध्यम से जो भी समस्याएं रहेंगी उसका निस्तारण होता रहेगा

 

Up 18 न्यूज से परीक्षित उपाध्याय की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir