Friday, August 29, 2025

विधाईका ने रोड रास्ता बनाने का दिया अश्ववासन।

विधाईका ने रोड रास्ता बनाने का दिया अश्ववासन।

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर 380 विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के आलू मिल नई बस्ती चकिया रोड *काशी विश्वनाथ कॉलोनी* में आज माननीय विधायक साधना सिंह जी का आगमन हुआ साथ ही बात हुआ इस कॉलोनी के रोड की समस्या के विषय में विधायक जी से चर्चा हुआ इस दौरान उन्होंने रोड से संबंधित अधिकारियों को चंदौली से बुलाकर रोड की नापी कराई जिसमें यह पाया गया कि 800 मीटर रास्ते का निर्माण होगा उनके द्वारा यह आश्वासन मिला कि मेन रोड से 800 मीटर तक रवीश गिराया जाएगा और उसके बाद तीन खंडों में इसका टेंडर पास कर बीच रोड बना दिया जाएगा इस संबंधित कार्य के लिए हम कॉलोनी के सभी सदस्य वहां उपस्थित रहे और माननीय विधायक जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Up18news se Sanjay Sharma Ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir