Friday, August 29, 2025

राजातालाब के कचनार गांव में दोपहर 2बजे से ही बिजली हैं गुल, ग्रामीण गर्मी से हुए बेहाल, प्रभावित रहा काम

राजातालाब के कचनार गांव में दोपहर 2बजे से ही बिजली हैं गुल, ग्रामीण गर्मी से हुए बेहाल, प्रभावित रहा काम

गर्मी के सीजन में बिजली की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। कभी घोषित तो कभी अघोषित बिजली कटौती ग्रामीण के लोगो के लिए आम बात हो गई :- क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति मोदनवाल

वाराणसी:-गर्मी के सीजन में बिजली की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। कभी घोषित तो कभी अघोषित बिजली कटौती ग्रामीण के लोगो के लिए आम बात हो गई है। मंगलवार को भी ग्रामीण के कचनार गांव के साथ सहित कई हिस्सों में करीब 2 बजे दोपहर से ही बिजली गुल है और अभी तक कोई सूचना अधिकारियों से सही से नहीं मिल रही है बार-बार लोग शिकायत के लिए अधिकारियों के पास काल करते रहे लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब देता नजर नहीं आया कि कब बिजली सप्लाई शुरु होगी।

मंगलवार दोपहर 2 बजे कचनार गांव रोड में पर ट्रांसफार्मर खराब के कारण चेंज करने के कारण कई घंटों से अधिक समय तक बिजली सप्लाई गुल रही। इससे व्यापारियों का काम-धंधा प्रभावित रहा। और ग्रामीण गर्मी से बेहाल रहे। जब इसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति मोदनवाल की पत्नी आशीष मोदनवाल पत्रकार को हुआ तो उसने जेई कल्लू यादव को कॉल किए तो पूछे कि किसके वजह से लाइट बंद हैं तो जैई साहब बोले कि ट्रांसफार्मर ख़राब है 2 घंटे में लग जायेगा 6 बजे तक लाइट आया जाएगा फिर जेईई साहब पत्रकार महोदय से खबर न चलाने को बात कहा कि खबर मत चलाइएगा फिर पत्रकार आशीष मोदनवाल ने टयूटर के माध्यम से इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को प्रेषित किया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir