Friday, August 29, 2025

कृपाशंकर मिश्र को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया तेजस्वी संगठन का.

कृपाशंकर मिश्र को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया तेजस्वी संगठन का.

सोनभद्र,

तेजस्वी संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया कृपा शंकर मिश्रा जी को मिश्र जी उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रहने वाले है आपके द्वारा तेजस्वी संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई गई है। तेजस्वी संगठन में अनवरत कार्य करते हुये आपको मातृ संगठन में राष्ट्रीय संगठनमंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। तेजस्वी संगठन 2012 से अनवरत समाज कल्याण हेतु कार्यरत है। तेजस्वी संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. प्रकाश पाण्डेय जी के द्वारा बताया गया कि तेजस्वी संगठन के कई अनुसर्गिक संगठन समाज मे कार्यरत है जो इस प्रकार है। तेजस्वी युवा समिति, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम, तेजस्वी गुरुकुलम, तेजस्वी नशामुक्ति केंद्र, तेजस्वी न्यूज़, तेजस्वी पत्रिका इत्यादि के माध्यम से समाज कल्याण का कार्य अनवरत किया जा रहा है। 2012 से तेजस्वी युवा समिति के माध्यम से युवावो को जागरूक करते हुये संगठन बना कर सामाजिक कार्य किया जा रहा है। 2014 से तेजस्वी खेल प्रतियोगिता का गठन कर युवावो को प्रोत्साहित करने के लिये खेल प्रतियोगितावो का आयोजन अनवरत कराया जा रहा है। 2019 में तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम की नींव रखी गई। सर्व प्रथम उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में द्वितीय इकाई प्रयागराज व तृतीय इकाई छत्तीसगढ़ के बगीचा तहसील में सुभारम्भ किया गया।
2020 में तेजस्वी न्यूज़ का सुभारम्भ किया गया। एवं 2021 में तेजस्वी पत्रिका की सुरुआत की गई। संगठन के सभी अनुसर्गिक संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हेतु कृपाशंकर मिश्रा को तेजस्वी संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया। है ।

*UP 18 NEWS से चंद्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir