Friday, August 29, 2025

कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी

कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी

प्रेस नोट

दिनांक-12.07.2025

पाक्सो एक्ट के मुकदमें मे वांछित अभियुक्त राजू सिंह गिरफ्तार

थाना कपसेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 097/2025 धारा 74/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उनके घर एवं संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी ।

इसी क्रम में आज दिनांक 12.07.2025 को थाना कपसेठी पुलिस टीम ने उक्त मुकदमें से संबंधित आरोपी राजू सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम भुसौला बाराडीह थाना कपसेठी वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर भुसौला बाराडीह तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

*घटना का विवरण:*

दिनांक 11.07.2025 को थाना कपसेठी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने तथा परिजन द्वारा शिकायत करने पर मारपीट कर घायल करने के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर थाना कपसेठी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक कपसेठी द्वारा गठित पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी ।

 

*आपराधिक इतिहास*

01. मु0अ0सं0- 097/2025 धारा- 74/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट ।

02. मु0अ0सं0- 069/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस ।

03. मु0अ0सं0- 126/22 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी ।

 

*पूछताछ विवरण*

अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उससे गलती हो गयी है । जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तो वह आज भागने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

 

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir