Friday, August 29, 2025

काशी विश्वनाथ जी के शास्त्री पुजारी रविन्द्र गौतम जी को UP 18 NEWS द्वारा बनारस गौरव अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

काशी विश्वनाथ जी के शास्त्री पुजारी रविन्द्र गौतम जी को UP 18 NEWS द्वारा बनारस गौरव अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

इसका श्रोत बाबा काशी विश्वनाथ एवं UP 18 NEWS के पदाधिकारी हैं -:शास्त्री पुजारी

वाराणसी:- श्री बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में शास्त्री पुजारी रविन्द्र गौतम जी को UP 18 NEWS एवं उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद संगठन से बनारस गौरव अवॉर्ड सम्मान से आशीष मोदनवाल जी द्वारा सम्मानित किया गया । शास्त्री जी ने बोले कि इस बनारस गौरव अवॉर्ड सम्मान पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और इसका श्रोत बाबा काशी विश्वनाथ एवं UP18 NEWS के पदाधिकारी हैं और बोले कि हम लोगो का ऐसे ही प्रेम व्यवहार बना रहे। और विश्वनाथ जी से कामना भी किए की जैसे सेवा देते हैं ऐसे आगे भी सेवा देते रहेंगे।समाजसेवी के नाम पर काशी में चर्चित शास्त्री हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में शास्त्री पुजारी के साथ राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के वाराणसी के जिलाध्यक्ष भी है और बाबा काशी विश्वनाथ जी के शास्त्री पुजारी है बोले सावन माह में सभी भक्तों को बाबा के यहां आने से पुन्य प्राप्त होते है जो काशी विश्वनाथ जी में शास्त्री के रूप में हमेशा हर लोगों के लिए सेवा करने के लिए तैयार रहते है इसके लिए UP18 NEWS के टीम द्वारा चयनित कर सम्मानित किया गया ।और UP

18NEWS के पूर्वांचल हेड आशीष मोदनवाल जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किए।और UP18NEWS के प्रधान संपादक काली शंकर उपाध्याय एवं वाराणसी सिटी चीफ विश्वास जायसवाल जी ने शास्त्री पुजारी रविन्द्र गौतम जी का सहराना करते हुए बधाई दी । बाबा काशी विश्वनाथ जी के सभी शास्त्री जैसे प्रेम तिवारी, अंकित दीक्षित, नित्यनंद त्रिपाठी,संतोष शास्त्री, कमल त्रिपाठी जी ने इनकी सहराना करते हुए बधाई दी जिससे मुख्य रूप से अवधेश केसरी,अक्षय वर्मा ,आदर्श अग्रहरि इत्यादि लोग करने के मौजूद थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir