Friday, August 29, 2025

खेत में मिली वृद्ध व्यक्ति की लाश, मानसिक बीमारी की चल रही थी दवा

खेत में मिली वृद्ध व्यक्ति की लाश, मानसिक बीमारी की चल रही थी दवा

 

राजातालाब।बेलवा शाहंशाहपुर के निवासी सच्चे लाल उम्र 73 वर्ष की लाश गांव में ही एक धान के खेत में मिली। धान के खेत में पानी लगा हुआ था।लोगों का कहना है कि उसमें गिरने से ही सच्चे लाल की मौत हुई।

सच्चे लाल के परिजनों ने बताया कि वे मानसिक बीमारी से परेशान थे। बीमारी की दवा चल रही थी।शनिवार की शाम से घर से निकल गए थे।घर के लोग शाम से ही ढूंढ रहे थे।गांव के लोगों ने रविवार की दोपहर उनकी लाश गांव में एक खेत में देखा। वे खेत में मुंह के बल गिरे पड़े थे।धान के खेत में पानी भरा हुआ था।लोगों का कहना है कि पानी भरे खेत में गिरने से उनकी मौत हो गई। सच्चे लाल को तीन पुत्र राम कसम संतोष और ओमकार है। मृतक एफसीआई में का पूर्व कर्मचारी था और अवकाश ग्रहण करके घर पर ही रहा था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir