Friday, August 29, 2025

मृत गाय को नही दफना सके जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों ने बीडीओ आराजी लाइन सहित जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को भी दिया था जानकारी आदित्य नारायण सिंह उर्फ जियुत ने जेसीबी से कराया दफन

मृत गाय को नही दफना सके जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों ने बीडीओ आराजी लाइन सहित जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को भी दिया था जानकारी आदित्य नारायण सिंह उर्फ जियुत ने जेसीबी से कराया दफन

शुभम शर्मा

राजातालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कचनार (राजातालाब स्टेशन) के समीप गुरुवार को मृत पड़े गाय को पशु पक्षी सहित आवारा कुत्ते नोचकर अपना निवाला बना रहे थे और मृत पड़े गाय के शरीर से दुर्गंध युक्त बदबू आने से लोग परेशान थे सास लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी ग्राम पंचायत कचनार के समाजसेवी सनी पटेल ने सबसे पहले जानकारी दी पत्रकार शुभम शर्मा को शुभम् शर्मा द्वारा खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेन्द्र सिंह यादव सहित स्वास्थ्य महकमे से किया गया लेकिन पूरे दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी गणों द्वारा मृत पड़े गाय को दफनाना मुनासिब नही समझा गया।जिसके बाद उपरोक्त गाँव के ग्रामीण व अधिवक्ता आदित्य नारायण सिंह उर्फ जियुत को जानकारी मिली तो उसने मानवता का परिचय देते हुए मृत पड़े गाय को जेसीबी से दफन कराने का कार्य किया गया जो जिम्मेदार के लिए एक आईना है।ग्रामीणों ने ऐसे लापरवाह आला अधिकारियों व कमर्चारियों के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाही की माँग किया है जो सूचना जानकारी देने के बाद भी पूरे दिन के अंतराल पर पहुँचकर दफनाने का कार्य नही किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir