Friday, August 29, 2025

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जम्मू कश्मीर के महां महिम उपराज्यपाल मनोज सिंहा का सोनभद्र में पहली बार हुआआगमन

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जम्मू कश्मीर के महां महिम उपराज्यपाल मनोज सिंहा का सोनभद्र में पहली बार हुआआगमन

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा आमडीह में महामहिम उपराज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। चारों तरफ चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर थी। निर्धारित समयानुसार शनिवार की रात 8:50 बजे महामहिम उपराज्यपाल श्री मनोज सिंहा अपनी पत्नी श्रीमती नीलम सिंहा के साथ आम डीह गांव पहुंचे। जहां महामहिम के बहनोई डा. अरुण कुमार राय की पत्नी आभा राय महामहिम उपराज्यपाल की बहन हैं। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री सिंहा प्रतिवर्ष राखी की रस्मों की अदायगी हेतु आते हैं। परंतु उपराज्यपाल के रूप में श्री सिन्हा का सोनभद्र जिले में पहली बार आगमन हुआ है

महामहिम उपराज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी सोनभद्र व सदर विधायक भूपेश चौबे तथा राज्यपाल के भांजे अन्येश राय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महामहिम  रात्रि आम डीह में ही अपने बहन के यहां विश्राम करेंगे तथा सुबह रक्षाबंधन के रस्मों की अदायगी के बाद दोपहर बाद जम्मू के लिए प्रस्थान करेंगे।

Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir