Friday, August 29, 2025

बहन चली भाई के द्वार ,राखी और मीठे के साथ”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

9. 8.2025 भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा

“”बहन चली भाई के द्वार ,राखी और मीठे के साथ”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रक्षाबंधन के अवसर पर बाढ़ पीड़ित भाईयों वह उनके परिवार के लिए राहत सामग्री का वितरण लगभग 200 लोगों में किया गया ।वितरण की गई सामग्री में लाइ,ब्रेड, बिस्कुट ,नमकीन, बच्चों के लिए पाउडर दूध, पानी का बोतल ,मोमबत्ती, माचिस ,मच्छर मारने का कोयल ,हैंड वॉश आदि दिया गया। साथ ही राखी के त्यौहार के चलते राखी के साथ चॉकलेट का वितरण भी किया गया साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सैनिटरी पैड बांटा गया। बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ एनडीआरएफ के जवानों के साथ राखी मनाई गई। भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसिडेंट देवश्री गुप्ता के अलावा श्रीकांत पांडे, सुषमा शुक्ला ,विकास शुक्ला, पूजा जी ,जितेंद्र तलरेजा, दीपाली अग्रवाल ,सौम्या अग्रवाल , जमुना शुक्ला, अंजली सिंह ,आशना गुप्ता, ऋषभ अग्रहरि आदि मौजूद थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir