आवश्यक सूचना
जिले में निवास कर रहे सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिला कार्यसमिति, सभी मोर्चा के पदाधिकारि, मण्डल पदाधिकारी, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठ, प्रकल्प व विभाग एवं शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी के रूप में जो काम कर रहे पदाधिकारी आप सब से आग्रह है कि दिनांक:- 23/08/ 2021 दिन सोमवार समय सुबह :- 11:00 बजे मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी वर्चुअल माध्यम से बूथ सत्यापन अभियान का शुभारंभ करेंगे। आप सबसे निवेदन है आप सब अपने शक्ति केंद्र पर उपस्थित होकर कार्यक्रम से लाइव जुड़े।शक्ति केंद्र पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करलें ।कार्यक्रम सम्पन होने के बाद कार्यक्रम की फोटो व्हाट्सएप नम्बर 6386900973 पर स्थान जिला शक्ति केंद्र का नाम लिख कर भेज दे ।
हंशराज विश्वकर्मा
जिलाध्यक्ष भाजपा वाराणसी
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट