काशी के लाल अंश सिंह का आज स्वतंत्रता दिवस के दिन धूमधाम से मनाया जायेगा जन्मदिन अग्रिम बधाई देने वालो का लगा रहा तांता आर्शीवाद देने आज जुटेंगे लोग
रिपोर्ट शुभम्
वाराणसी/-समाज सेवा के लिए जीवन अर्पित करने वाले रोहनिया क्षेत्र के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल एनएच 2 के मूल निवासी भाजपा नेता व समाजसेवी आशू सिंह के पुत्र अंश सिंह की जन्मदिन स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी आज शुक्रवार को बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा।आपको बता दे कि जब कोई दिन खास हो तो उसे खास तरीके से ही मनाया जाना चाहिए और जब इस दिन किसी ऐसी हस्ती के पुत्र का जन्मदिन हो जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया हो तो यह अवसर और विशेष हो जाता है।जन्मदिन के पूर्व संध्या पर गुरुवार को अग्रिम बधाई देने वालो का तांता जहाँ लगा रहा वही आर्शीवाद देने के लिए शुक्रवार को जनप्रतिनिधि पत्रकार सहित हजारों की संख्या में रिश्तेदार भी जुटेंगे जो मासूम अंश सिंह को अपना शुभाशीर्वाद देकर दीर्घायु होने का मंगल कामना करेंगे।जन्मदिन के पूर्व संध्या पर शुभ आशीर्वाद देने वालो में दादा श्री शिव प्रकाश सिंह (गुड्डू सिंह),श्री शतरुद प्रकाश जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश,श्री नारद राय जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश।पिता आशू सिंह 387 रोहनिया विधान सभा व चाचा विवेक सिंह (बासु) सहित पत्रकार साथी शामिल रहे।