Saturday, August 30, 2025

बाबा विश्वनाथ की नगरी में काशी हलचल यूट्यूब एंड वेब पोर्टल का हुआ भव्य शुभारंभ 

बाबा विश्वनाथ की नगरी में काशी हलचल यूट्यूब एंड वेब पोर्टल का हुआ भव्य शुभारंभ

 

वाराणसी आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को फर्स्ट इंप्रेशन रिसोर्ट वाराणसी में काशी हलचल यूट्यूब एंड पोर्टल का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में कोहिनूर मिसेज इंटरनेशनल इंडिया प्रियंका मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया सर्वप्रथम तृप्ति नागर द्वारा गणेश वंदना किया गया उसके पश्चात दीप प्रचलित किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रियंका मिश्रा जीत होम सॉल्यूशन के एमडी जीत कुमार सिंन्हा राज श्रीवास्तव काशी हलचल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शंकर शर्मा आलोक पारेख एवं सुरेश आहूजा एवं संगीता खुराना अंकुर भारद्वाज ने दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया मिस कोहिनूर इंडिया इंटरनेशनल प्रियंका मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके पश्चात जीत कुमार सिंनहा एवं सुरेश आहूजा को रवि शंकर शर्मा द्वारा उपहार दिया गया एवं दुपट्टा देकर कर सम्मानित किया दुपट्टा देने के क्रम में काशी हलचल के ब्यूरो चीफ रोहित सेठ उत्तर प्रदेश की प्रभारी साक्षी सेठ आलोक पारीक धर्मवीर यादव मीडिया से आए समस्त लोगों को सम्मानित किया गया सम्मानित करने के क्रम में मुगलसराय के थाना इंचार्ज सिंह साहब बिजली विभाग के एच सी जलीलपुर के चौकी इंचार्ज के अलावा मंगलेश्वर सिंह बीबी सिंह मीना सिंह कुमकुम सिंह खुशबू श्रीवास्तव जया भारद्वाज निधि सारस्वत तृप्ति नागर मनोज मिश्रा सूजीत जायसवाल पीके श्रीवास्तव रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष को दुपट्टा देकर के स्वागत किया गया उसके पश्चात अल्पाहार का कार्यक्रम हुआ अंत में काशी हलचल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शंकर शर्मा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir