Sunday, August 31, 2025

काशी दीप विजन ब्रेकिंग न्यूज़

काशी दीप विजन ब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी चितईपुर थाना अंतर्गत चितईपुर चौराहा स्थित मार्ग पर बिजली विभाग नगर निगम की घोर लापरवाही से करेंट उतरने पर खमबे से सता हुआ खंबे से सटा नीम का पेड़ से करंट उतरने से गाय की मौत हो गई क्षेत्रीय लोगों के बीच बचाव से कई लोगों की जान बच गई नहीं तो करंट की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है फिर भी नगर निगम बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते कभी बहुत बड़ी घटना घट सकती है अगर पेड़ों की छटाई नहीं की जाएगी तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इधर पंचकोशी मार्ग पर गंगा जमुनी की तरह रोड पर पानी बह रहा है कोई जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में लेने के लिए तैयार नहीं केवल घटना का इंतजार कर रहे हैं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir