Friday, August 29, 2025

पेंड्राल क्लीप के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

पेंड्राल क्लीप के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू मंडल आरपीएफ यार्ड पोस्ट गश्त के दौरान उ0नि0 जीऊतराम यादव साथ स्टाफ के द्वारा दो व्यक्तियों को नाम पता (1) गुड्डू उम्र 19 वर्ष पिता जैयराम पासवान सा0 काली महाल चतुर्भुज पुर वार्ड नंबर 1 थाना कोतवाली मुगलसराय उत्तर प्रदेश (2) सिमल उम्र 20 वर्ष पिता खौगेन काली महाल बर्फ फैक्ट्री के पास थाना कोतवाली मुगलसराय उत्तर प्रदेश दोनों को अवैध रूप से 12अदद तथा15 अदद पेंड्रोल क्लीप ले जाते हुए, डी आर वाई के लाइन नंबर 12 के 10 मीटर उत्तर पगडंडी वाले रास्ते पर किमी सां0 डी0आर0वाई0 7008 के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उसके बाद कब्जा करने माल व
अभियुक्त को,मौके कार्यवाही रेलवे सुरक्षा बल यार्ड पोस्ट पर उक्त बरामदगी के संबंध में मु.अ.सं. 03/ 21 US 3RP(up)act S/V गुड्डू इत्यादि कायम किया गया है।

माल मुकदमाती का अनुमानित कीमत ₹2500 है मामले का जांच स.उ.नि. प्रमोद कुमार को दिया गया है।घटना सथल मुगलसराय कोतवाली का है।मुलजिमओ को माननिय acjmr /ddu महोदय ने नयायईक अभिरक्षा में भेज दिया है।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir