Friday, August 29, 2025

माननीय विधायक चकिया शारदा प्रसाद के SCST ब्रह्मास्त्र से जिले के पत्रकारों में उबाल

माननीय विधायक चकिया शारदा प्रसाद के SCST ब्रह्मास्त्र से जिले के पत्रकारों में उबाल

*माननीय विधायक चकिया शारदा प्रसाद ने अपने जाति से सम्बंधित SCST एक्ट का ब्रह्मास्त्र निकाल कर पत्रकार कार्तिक पांडेय पर चलाया,पत्रकार को सत्ता का हनक दिखाते हुए विधायक ने जेल भेजवाया, जिले के पत्रकारों में जबरदस्त उबाल आया,पत्रकार चन्दौली में धरना पर बैठे,विधायक जी के चर्चे गली गली में गूंज रहे हैं कि किस तरह गरीबो का शोषण करते हैं माननीय विधायक शारदा प्रसाद*
*मामला तब का है जब एक महिला ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे से मधुपुर में विधायक ने गृहस्ती का काम कराकर मजदूरी नहीं दिए,इस खबर को पत्रकार कार्तिकेय पांडेय ने जोर शोर से चलाया तो विधायक जी ने अपने जाति से सम्बंधित SCST एक्ट के ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करते हुए SCST एक्ट को पत्रकार कार्तिक पांडेय पर लगा कर जेल भेजवाया ,जब ये खबर पत्रकारों के पास पहोंची तो विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे का भी एक वीडियो लगे हाथ सोशल मीडिया पर तेजी से होने लगा वायरल,ऐसे में विधायक प्रतिनिधि की भी SCST एक्ट के चपेटे में आने लगे दलितों पर प्रताड़ना करने के कारण अब देखना यह है कि क्या पुलिस जो कार्तिकेय पांडेय को जितनी तत्पर्यता से जेल का रास्ता दिखाया वही विधायक प्रतिनिधि के साथ कब तक SCST एक्ट के कारण जेल तक पहोंचा पाती है फिलहाल जिले के पत्रकारों में उबाल बरकरार है जिले के पत्रकार चन्दौली धरने परपर.

*UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir