Friday, August 29, 2025

शक्ति केंद्र पर सुना गया प्रधानमंत्री जी का 80वा मन की बात

शक्ति केंद्र पर सुना गया प्रधानमंत्री जी का 80वा मन की बात
आज दिनांक 29/08/2021 को सेवापुरी विधानसभा के राजातालाब मंडल के शक्ति केंद्र विरसिंघपुर बूथ 299 पर प्रधानमंत्री जी की80 एपिसोड मन की बात सुनी गई ।
जिसमे प्रधानमंत्री जी ने बताया कि सबसे पहले खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया एवम मेजर ध्यानचंद जी की जंयती पर नमन किया ,खेल को बताते हुए कहा कि युवा दिन रात मेहनत कर रहे है ,युवा पीढ़ी कुछ नया करना चाहता है, दुनिया भर में भारत का मान भरा है , युवाओ को बताया कि खेल का मैदान हमेशा भरा रहना चाहिए ,और आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है ,और खेलो के प्रति भावना रुकनी नही चाहिए ,आने वाले त्यौहारो की भी बधाई दी ,जिसमे कल कृष्णजन्माष्टमी की भी बधाई दिया । आने वाले सभी पर्व हर्षोउल्लास का है ,और हमे स्वच्छता अभियान पर ध्यान देना चाहिए ,इंदौर स्वच्छता अभियान में न 1 है , और सभी देशवासियों को बताया कि सभी को पानी बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए , इससे किसानों को काफी योगदान मिलेगा , कचरे से बिजली बनाया जा रहा है ,कचरे से पावर प्लांट बनाया जा रहा है ,संस्कृत का देश भर में मान बढ़ाया है , लोग विदेश में संस्कृत में बात कर रहे है ,विरासत को नई पीढ़ी देना है ,आने वाले विष्वकर्मा जयंती पर बधाई दिया
आदि निम्नलिखित बातो को बताया , जिसमे भाजपा नेता प्रेम शंकर पाठक ,शक्ति केंद्र के संदीप गुप्ता ,राजदेव मौर्य ,रवि सिंह जख्खनी,प्रदीप उपाध्याय, उदय शंकर पाठक, सुजीत पाल ,मण्डल प्रभारी मन की बात विशाल पाठक ,युवा नेता तेज प्रकाश पाठक आदि बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir