क्या आई जी एव एस पी के बस में नहीं है चुनार व शक्तेषगढ़ पुलिस
किसके देन से बच रहे हैं हत्यारे पत्रकार के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर ,चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेषगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत गोल्हनपुर में राजनितिक दबाव बनाकर जमीनी विवाद को लेकर पंचायत के नाम पर बुलाए विपक्षियों ने मार मार कर पत्रकार के चाचा को मौत के घाट उतार दिया साथ ही उनके परिजनों को भी मार कर मौत के हालात में छोड़कर फरार हो गए अभी घायल पत्रकार के सभी परिजनों का इलाज चल रहा है उनके चाचा की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई परंतु स्थानीय पुलिस आने से कतरा रही थी घंटों मशक्कत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पीड़िता ने लिखित तहरीर सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दिया गया है परंतु अभी तक पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तारी नहीं की और ना ही हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया मृतक का मृत्यु पत्र नहीं बनाया जा रहा है मृतक के चार बच्चे हैं छोटे छोटे वहीं पीड़िता परिवार ने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कर न्याय की गुहार लगाई एवं तत्काल हत्यारों को विधित कानूनी कार्रवाई की मांग की साथ ही मुआवजे को लेकर मांग की
पीड़ित परिजन मो.7080632285 , 7524979885
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट