वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़
दुकानदार ग्राहकों को सडी गली मिठाई खिलाकर उनके जिंदगी से खेल रहा है
वाराणसी के कछवा चौमुहानी पर अमूल पार्लर के साथ साथ मिठाई की दूकान चला रहे दुकानदार की इतनी बड़ी लापरवाही आज लोगों के सामने आ गया, जिसमें यह दुकानदार लोगों को सडी हुईं मिठाई खिलाकर उनके जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. जिसका आज चोरी सबके सामने आ गया
, जिसमें मिर्जामुराद के अन्तर्गत महनाग गाँव के रहने वाले विपिन यादव जब कछवा चौमहानी स्थित इस दुकान पर मिठाई खाने के लिए गए तो उन्होंने मिठाई में गुलाब जामुन लिया और जैसे उन लोगों ने खाने के लिए मिठाई को मुंह में डाला तो मिठाई बिल्कुल सड़ी हुई बदबूदार थी जिसको खाने
के बाद इंसान का बीमार होना तय है दुकानदार कि इतनी बड़ी लापरवाही देखकर विपिन यादव ने तुरंत इसका कंप्लेंट मीडिया से कर दिए इतनी बड़ी लापरवाही का दुकानदार को कुछ ना कुछ सजा मिलनी चाहिए.
UP 18 NEWS से रविन्द्र कुमार यादव की रिपोर्ट