Friday, August 29, 2025

दुकानदार ग्राहकों को सडी गली मिठाई खिलाकर उनके जिंदगी से खेल रहा है

वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़

दुकानदार ग्राहकों को सडी गली मिठाई खिलाकर उनके जिंदगी से खेल रहा है

वाराणसी के कछवा चौमुहानी पर अमूल पार्लर के साथ साथ मिठाई की दूकान चला रहे दुकानदार की इतनी बड़ी लापरवाही आज लोगों के सामने आ गया, जिसमें यह दुकानदार लोगों को सडी हुईं मिठाई खिलाकर उनके जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. जिसका आज चोरी सबके सामने आ गया

, जिसमें मिर्जामुराद के अन्तर्गत महनाग गाँव के रहने वाले विपिन यादव जब कछवा चौमहानी स्थित इस दुकान पर मिठाई खाने के लिए गए तो उन्होंने मिठाई में गुलाब जामुन लिया और जैसे उन लोगों ने खाने के लिए मिठाई को मुंह में डाला तो मिठाई बिल्कुल सड़ी हुई बदबूदार थी जिसको खाने

के बाद इंसान का बीमार होना तय है दुकानदार कि इतनी बड़ी लापरवाही देखकर विपिन यादव ने तुरंत इसका कंप्लेंट मीडिया से कर दिए इतनी बड़ी लापरवाही का दुकानदार को कुछ ना कुछ सजा मिलनी चाहिए.

UP 18 NEWS से रविन्द्र कुमार यादव की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir