Friday, August 29, 2025

उ0प्र0कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ का 42वा0 का जन्मदिन केक काटकर मनाया-

उ0प्र0कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ का 42वा0 का जन्मदिन केक काटकर मनाया-

-दलित,आदिवासियों,गरीब,मजदूरों के साथ आम जनमानस की आवाज है अजय कुमार ‘लल्लू’

– वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के अंदर हर एक वक्त की आवाज बन चुके हैं अजय कुमार ‘लल्लू’

– सोनभद्र ‘उम्भा’ की घटना पर यहां आदिवासियों का सम्मान दिलाने का काम किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार’लल्लू’ जी ने

सोनभद्र

भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) के साथ स्थानीय युवाओं ने रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 11 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के यशस्वी अध्यक्ष/विधायक मा0अजय कुमार ‘लल्लू’ जी का 42वा0 जन्मदिन केक काटकर मनाया । आशु दुबे ने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का जन्म उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर के सेवरही में 31 अगस्त 1979 में हुआ ,इनका जीवन बहुत ही सामान्य है वह छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे और गरीबी को उन्होंने बहुत ही पास से देखा है उन्होंने दिहाड़ी पर काम भी किया है इसलिए जमीन पर रहने वाले गरीब,आदिवासी,दलित, नौजवान,बेरोजगार,महिलाएं,व्यापारी,किसान सभी लोगों की भावनाओं का कदर करना,उनकी लड़ाई लड़ना यह इनका शुरू से ही कार्य रहा है ।

सन 2012 में अजय कुमार लल्लू जी कुशीनगर जिला के तमकुहीराज विधानसभा से पहली बार विधायक बने,फिर 2017 में पुनः विधानसभा में इन्होंने विजय हासिल की , उत्तर प्रदेश कांग्रेस से विधानसभा के विधान मंडल दल (C.L.P.) के नेता के रूप में भी चुने गए, इनकी मेहनत/सक्रियता को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय प्रियंका गांधी जी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा इनको देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के की जिम्मेदारी दी गई । प्रदेश अध्यक्ष होने के बाद यह उत्तर प्रदेश की आवाज बन कर लोगों के अधिकारों की मांग की लड़ाई लड़ी, सैकड़ों बार वर्तमान सरकार इन्हें गिरफ्तार की है और कई बार इन्हें जेल भेजा गया है, लेकिन अजय कुमार ‘लल्लू’ जी इन सब से घबराने डरने वाले नहीं है और वह लगातार हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का उसको अधिकार दिलवाने का काम करते रहते हैं । अगर सोनभद्र की बात हम करें तो 2018 में घोरावल विधानसभा के उम्भा में हुई नरसंहार की घटना में जिसमें करीब 11 लोग लोगों की हत्या हो गई थी उस घटना को संज्ञान में लेते हुए वहां आए, जबकि सरकार द्वारा उनको तमाम रोकने का कार्य किया गया लेकिन वह खुद भी आए और बाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय प्रियंका गांधी जी को भी ले आए जिसमें सरकार के द्वारा उनको यहां आने नहीं दिया गया और उन्हें चुनार के किले में रोका गया, बावजूद उसके पुनः वह प्रोग्राम बना कर आई ,उन दलित/आदिवासी परिवार के लोगों से वहाँ जाकर मिली।कांग्रेस पार्टी ने इस घटना से प्रभावित परिवार को जो लोग जिनकी हत्या हुई थी उनके परिवार को 10 लाख रुपए का और घायलों को ₹100000 की मदद भी किया। आशु ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत से आगे होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता करेगी और सारे कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को जीत दिलाने का काम करेंगे। युवा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि नौजवान/ बेरोजगार आज कांग्रेस की तरफ देख रहा है क्योंकि उसे अपना भविष्य वही नजर आ रहा है, युवा नेता ओम प्रकाश राम ने कहा कि दलित/आदिवासी, गरीब सबकी एक आवाज बन चुके हैं अजय कुमार लल्लू , युवा नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि चाहे किसी भी वर्क का व्यक्ति हो पिछड़ी हो चाहे सामान्य हो सबको साथ लेकर चलने का काम उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया है हम उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में दीपक कोहली, श्रीकांत मिश्रा, शादाब आलम ,अनिल चौबे,रवि,सूरज बियार, रहे ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir