भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री प्रेम शंकार पाठक मनोनीत
भारतीय जनता पार्टी जिला वाराणासी किसान मोर्चाके पदाधिकारीयो की घोषणा होने पर सेवापुरीविधानसभा किसानों के नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमशंकर पाठक को पार्टी ने जिला महामंत्री की कमान सौंपी है ।
प्रेम शंकर पाठक स्वयं में एक किसान है , किसानों के प्रति हमेशा समर्पित रहते है । इनके चयन से क्षेत्रो में काफी उत्साह देखने को मिल रही है ,
प्रेम शंकर ने बताया है की किसानो के प्रति हमेशा समर्पित रहूँगा और उनकी जो भी समस्याये होगी उनकी बातों को उपर रखूंगा एवम उनका समाधान करूँगा इस जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं निष्ठा निर्वहन करूँगा ।
पार्टी के सभी वरिष्ठों ने व पदाधिकारी ने शुभकामनाएं बधाई दिया
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट