Friday, August 29, 2025

एस.टी.एफ. व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी   अंतर्राष्ट्रीय 02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार,

प्रेस नोट थाना गोपीगंज
जनपद भदोही
एस.टी.एफ. व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी   अंतर्राष्ट्रीय 02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 170 पेटी 750 ml की कुल बोतल 2040 व 495 पेटी 375 ml कुल 11880 सीसी सम्पूर्ण बरामदगी 5985 लीटर व एक अदद ट्रक अशोक लिलैण्ड डी.सी.एम. PB 65 AS 0142 कुल अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ रूपया
प्रदेश में शराब तस्करी कि घटनाओं पर अंकुश लगाने, अभियुक्तों कि गिरफ्तारी व वाहनों कि बरामदगी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स प्रयागराज यूनिट एवं जनपदीय पुलिस थाना गोपीगंज के संयुक्त प्रयास सें दिनांक 03/09/2021 को 02 सक्रिय शराब तस्करो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 170 पेटी 750 ml की कुल बोतल 2040 व 495 पेटी 375 ml कुल 11880 सीसी सम्पूर्ण  बरामदगी 5985 लीटर व एक अदद ट्रक अशोक लिलैण्ड डी.सी.एम. PB 65 AS 0142  बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/2021 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63 अबकारी अधि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही पर पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरण-  पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का अवैध शराब तस्करी का सुसंगठित  गैंग है । हम लोग उत्तराखण्ड से डी.सी.एम. पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार प्रान्त में अच्छे पैसे में बिक्री करते है  जिससे हम लोग अच्छा पैसा कमा लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.गुरूमीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह नि0 बड़ाली एसएएस नगर थाना खड़र जिला मोहाली (पंजाब)
2.मनप्रीत सिंह पुत्र स्व0 मनमोहन सिंह नि0 मकान न0 408 वार्ड न0 10 दशमेष कालोनी थाना जिरखपुर जिला मोहाली (पंजाब)
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- ककराही रेलवे क्रासिंग के पास, थाना-गोपीगंज,भदोही, दिनांक  04/09/2021 व समय 00.15 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तगण के कब्जे से सम्पूर्ण बरामदगी 5985 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब—
1.170 पेटी 750 ml की कुल 2040 बोतल
2.495 पेटी 375 ml कुल 11880 बोतल
3.एक अदद ट्रक अशोक लिलैण्ड डी.सी.एम. PB 65 AS 0142
सम्पूर्ण बरामदगी की कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम–
1- उ.नि. श्री रणेन्द्र कुमार सिंह एस.टी.एफ. फिल्ड यूनिट प्रयागराज
2-प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3- हे0का0 राजेश कुमार, हे0का0 अभिशेष मिश्रा, हे0का0 कमल कुमार राव, का0 किशन चन्द्र, का0 दिलीप सिंह , का0 प्रशांत पाण्डेय, का0 प्रमोद पासवान, म0का0 अनुराधा वर्मा, म0का0 पूजा राजा

सोशल मीडिया सेल
जनपद भदोही

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir