Friday, August 29, 2025

रामदायलगज के गहोरा गांव में मिशन 2022 के तहत पार्टी के द्वारा विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया।

रामदायलगज के गहोरा गांव में मिशन 2022 के तहत पार्टी के द्वारा विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अपना दल यस के सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।
आज मिशन 2022 के तहत विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पीस पार्टी के पुर्व अध्यक्ष राजेश कुमार निषाद जी को अपना दल यस से किसान मंच से सदर अध्यक्ष बनाया गया। वहीं पीस पार्टी उर्मिला निषाद जी को अपना दल यस की महिला मंच सदर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर पहुंचे कई पदाधिकारी ने अपना दल यस की सदस्यता ली ।
सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 2022 में बहन अनुप्रिया पटेल जी को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठाना है। सदर विधानसभा अध्यक्ष ने
सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमारी बहन अनुप्रिया पटेल एक ऐसी नेता हैं। जो दबे, कुचले,वन्चितो की लड़ाई लड़ रही है।
इस मौके पर उपस्थित रहे,रामसमुझ,सवैश, उमेश निषाद, अच्छेलाल, दुर्गावती, कुसुम,लक्ष्मीना,
कलावती देवी एवं समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर :-UP 18 NEWS संवाददाता तहशील शाहगंज शैलेश कुमार की रिपोर्ट.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir