Friday, August 29, 2025

कैंट छावनी क्षेत्र के बुद्ध बिहार कालोनी निवासी एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी मार्तंड शाही हत्याकांड का मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

कैंट छावनी क्षेत्र के बुद्ध बिहार कालोनी निवासी एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी मार्तंड शाही हत्याकांड का मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

प्रकरण के मुताबिक वाराणसी के रहने वाले मार्तंड शाही की हत्या 8 अगस्त 2021 को हुई थी और पुलिस ने शव को कानपुर से बरामद किया और 16 अगस्त को प्राथिमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें तीन अभियुक्तों की पहले ही गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री वेद प्रकाश राय थाना उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमा त्रिपाठी चौकी प्रभारी कचहरी उ0नि0 श्री सुनील कुमार गौड़ उ0नि0 श्री अजय दूबे उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार यादव थाना जैतपुरा उ0नि0 श्री बृजेश कुमार मिश्रा हे०का शिवाकान्त मिश्रा का० मनीष कुमार बघेल का० अखिलेश गिरि थाना का० सचिन मिश्रा का० सुधाकर सिंह पटेल का० मनीष सिंह रि0का0 अनुज कुमार कुशवाहा म०का० कल्पना सिंह।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir