शिक्षक समाज का दर्पण होता है – अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता
चन्दौली ब्यूरो/शिक्षक दिवस पर फिजिक्स वर्ल्ड व इंग्लिश एक्सप्रेस के तत्वधान में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया
मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और हम शिक्षक के व्यवहार व्यक्तित्व से ही उसकी पहचान कर सकते हैं
विशिष्ट अतिथि शिक्षक व समाज सेवी श्री लाल बहादुर ने कहा कि शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होता है जो खुद जलकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है निश्चित रूप से मुगलसराय में यह आयोजन अपने आप में उपलब्धि है जिसमें शिक्षकों का एक समागम हो चुका है इस समागम में फिजिक्स वर्ल्ड इंग्लिश एक्सप्रेस केमिस्ट्री को शिक्षक मैथ के टीचर सोशल साइंस के शिक्षक सभी का समागम है जो निश्चित रूप से छात्रों के लिए लाभप्रद होगा।
शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव शेठ , मनोज मौर्या सर,भोला सर विनोद सर , अपर्णा मैंम , रेखा मैंम,अमृता ,नैना , कामना,प्रतिभा सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गोस्वामी तथा धन्यवाद ज्ञापन भोला ने किया ।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट