Friday, August 29, 2025

अलग पूर्वांचल राज्य अस्तित्व में आनें पर ही पूर्वांचल का पिछड़ापन होगा दूर – पवन कुमार सिंह एडवोकेट

अलग पूर्वांचल राज्य अस्तित्व में आनें पर ही पूर्वांचल का पिछड़ापन होगा दूर – पवन कुमार सिंह एडवोकेट

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

सोनभद्र 07 सितम्बर 2021 पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक प्रदेश सचिव – नवीन कुमार पाण्डेय एडवोकेट की अध्यक्षता में अशोकनगर रावर्ट्सगंज सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे संपन्न हुआ जिसमें मोर्चा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया, बैठक में अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की रणनीति पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया !

इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा आश्चर्य का विषय है कि देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश देश का सबसे पिछड़ा इलाका है। ऐसा तब है जब कुदरत ने इस इलाके को वो सब कुछ दिया है जिसके बिना यह क्षेत्र खुद अपने संसाधनों पर विकास कर सकता है। विकास की दृष्टि में देश में सबसे पहले नंबर वन पर आ सकता है। सभी प्राकृतिक संसाधन इस इलाके में मौजूद है, चाहे नदियों की बात की जाए या खनिज पदार्थों की, प्राकृतिक सौंदर्यता की बात की जाए या इतिहास और संस्कृति की। सबसे पहले पूर्वांचल के पिछड़ेपन का मुद्दा 1962 में तब उठा था। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा तत्काल वी. पी. पटेल की अध्यक्षता में पूर्वांचल की गरीबी का कारण और तत्काल निवारण विषयक आयोग गठित किया गया, जिसे पटेल आयोग के रूप में जाना गया। इस आयोग के सदस्य आर डी धर, आरएन माथुर, कृष्णचन्द्र विषयों के विशेषज्ञ थे। उसी पटेल आयोग को लागू किया जाना चाहिए जिससे अलग पूर्वांचल राज्य का अस्तित्व आ सके !

राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रवक्ता ए के खरे ने कहा कि छोटे-छोटे राज्यों के गठन से प्रशासनिक ढांचा और अधिक मजबूत होगा। राजनीतिक दृष्टि से भी लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्राश का लाभ भी मिलने लगेगा। लेकिन सबसे बड़ी चीज तो यह है कि रोजगार का सृजन कैसे होगा, क्यों कि राज्यों के गठन में प्राकृतिक संसाधन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, ऐसे में सभी चीजें राज्य बनाने के लिए उपयुक्त हैं, इसलिए पूर्वांचल राज्य का निर्माण हो ! बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष – शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने किया !

इस अवसर पर विमलेश त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, मनीष रंजन एड, संतोष चतुर्वेदी, ईश्वर जायसवाल एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, अतुल कुमार कनौजिया, नेतराज पटेल, राजकुमार सिंह, ललित चौबे, दीप नारायण पटेल, प्रदीप चौहान, श्याम दास विश्वकर्मा, प्रेम नारायण भाई, कमल भाई सलीम व कुरैशी तथा प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा काकू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir