Friday, August 29, 2025

गजब! काम हुआ नहीं, बैनर छप गया,विधायक जी करेंगे लोकार्पण

गजब! काम हुआ नहीं, बैनर छप गया,विधायक जी करेंगे लोकार्पण

गजब! जनता के विश्वास पर खरा उतर रहे विधायक जी वैसे तो चुनाव के समय में हर नेता ही अपने को ईमानदार साबित करता है। लेकिन पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह का लोकार्पण का एक ऐसा पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया जिसे देख वोटर भी अपने को ठगा महसूस करने लगा है। वोटरों के द्वारा विधायक के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि जिस इंटरलॉकिंग मार्ग का विधायक जी बुधवार आठ सितंबर को लोकार्पण करने वाले है वों मार्ग अभी अधूरा ही बना हुआ है। वोटरों का कहना है कि विधायक जी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।मंगारी रेलवे फाटक से 200 मीटर दूर अभी इंटरलॉकिंग मार्ग नहीं बना हुआ है। और उधर पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय तक इंटरलॉकिंग मार्ग नहीं बना है। इसके बावजूद आज विधायक जी बैनर पोस्टर फर्जी नाम ब्लॉक मुख्यालय छपवा दिए हैं। जिससे कि पिंडरा विधानसभा क्षेत्र की जनता अब विधायक से नाराज़ दिख रही है। बता दे कि पोस्टर में इंटरलॉकिंग मार्ग बनाने के लिए 116.12 लाख रुपए की लागत मूल्य को भी दर्शाया गया है।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir