*समाजवादी पार्टी की बूथ की समीक्षा बैठक संपन्न*
*हर बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम देख लेवे कार्यकर्ता- अविनाश कुशवाहा*
*हर बूथ पर 15 सदस्यों की कमेटी अनिवार्य*
सोनभद्र,
*कोन थाना क्षेत्र के महिउद्दीनपुर स्थित रामनरेश गुप्त सुग्रीव साहू महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में बूथ की समीक्षा बैठक हुई। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बूथ पर वोटर लिस्ट पहुच गया है सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर समाजवादी वोट देख लेवे अगर कोई नाम छूट रहा हो तो वे तत्काल फार्म भर कर बढ़ा लेवे क्यो की वर्तमान सरकार किसी जाति विशेष व किसी विशेष समुदाय का वोटर लिस्ट से नाम हटा सकती है जिससे अभी से सभी कार्यकर्ता 2022 की मिशन में लग जाय ताकि पिछले बार की तरह इस बार भी कोई चूक नही हो पावे यही नही हर बूथ पर कम से कम 15 सदस्यों की कमेटी जरूर बनाये अगर उक्त बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट समाजवादी का हो तो सदस्यों की संख्या बढ़ावे यही नही बूथ में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ावे और उनको भी बूथ स्तर की जिम्मेदारी देवे ताकि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाया जा सके वर्तमान सरकार द्वारा गरीबो का शोषण हो रहा है महगाई चरम पर पहुच चुका है आने वाले चुनाव में सिर्फ व सिर्फ भाजपा व सपा की में ही लड़ाई है ये बात मायावती पहले ही बोल चुकी है कि अगर हम सरकार नही बना पाएंगे तो सपा को समर्थन देंगे वही ओवैसी की पार्टी भाजपा के एजेंट है वह सिर्फ इस लिए लाया जाता है ताकि मुसलमान का वोट काट सके वह हिंदुओ की बुराई मंच से कितना करता है ये आप सब को पता है लेकिन उन पर कभी भी कोई मुकदमा नही होता इसलिए ओवैसी की पार्टी से सावधान रहें जिससे सरकार बनाने में कोई अड़चन नही हो सके भाजपा सिर्फ टीवी से जहर उगलवती है वही टीवी चैनल महगाई पर कोई खबर नहीं दिखाती हर टीवी चैनल बिक चुके है दाल,सब्जी,राशन सरसो का तेल सब महगाई हो गई सिलेंडर पर सब्सिडी नही के बराबर रह गयी है समाजवादी का पेंशन बन्द कर दिया गया सिलेंडर देकर मिट्टी का तेल बन्द कर दिया गया जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है यही नही आवास तो मिल रहे है लेकिन बालू नही दिया जा रहा है पहली बार किसी सरकार ने साइकिल से बालू निकलने वाले लोग की साइकिल सीज कर दिया बिजली मिल नहीं रही है और बिल आ जा रहा है डीजल यूरिया सभी कृषि समान पर जीएसटी लगा कर महगाई चरम पर हो गया। इस बैठक में मुख्य रूप से विजय शंकर जायसवाल,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,अजय जायसवाल,रमेश कुमार,अनुज तिवारी,श्याम राज,प्रदीप कुमार ,मुकेश यादव,अशोक निराला,चंदन शर्मा,रमेश यादव समेत सैकड़ो की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report