Friday, August 29, 2025

ऐसे ही पुलिस नही कर देती एनकाउंटर अपराधी भी करते हैं ऐसे ऐसे काम

मामा की राह पर चल रहा भांजा भी जहन्नुम रसीद

1 लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को आज यूपी एसटीएफ ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया*

दीपक वर्मा का सगा मामा लालू वर्मा भी दुर्दांत अपराधी था और बहुत सारी घटनाओ को अंजाम देता रहता था, 2008 में लालू वर्मा ने लक्सा थाना क्षेत्र में क्षेत्रीय सभासद विजय वर्मा की अपने साथी संतोष गुप्ता किट्टू और अमित जाट के साथ मिलकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी, उसके बाद से ही तत्कालीन एसओजी प्रभारी गिरजाशंकर त्रिपाठी के राडार पर लालू और किट्टू चढ़े हुए थ

वांछित चल रहे लालू वर्मा को गिरजाशंकर त्रिपाठी और उनकी टीम ने 2008 में ही यूपी के नोयडा में मुठभेड़ में मार गिराया था उसके बाद 4-5 जून 2010 की रात चौकाघाट क्षेत्र में गिरजाशंकर त्रिपाठी की ही टीम ने उस समय के डेढ़ लाख के इनामी सन्तोष गुप्ता किट्टू और उसके साथी सन्तोष सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था
एसटीएफ क्षेत्राधिकारी शैलेश सिंह के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ जिसमें एक लाख का इनामी दीपक वर्मा को मार गिराया
मुठभेड़ दिन में 1:45 पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुई
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास रिंग रोड पर हुई मुठभेड़।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir