Friday, August 29, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल खबर देख तुरंंत जरूरतमंद को कृत्रिम पैर लगवाया

सोशल मीडिया पर वायरल खबर देख तुरंंत जरूरतमंद को कृत्रिम पैर लगवाया
वाराणसी : सोशल मीडिया पर वायरल खबर देख जरूरतमंद को कृत्रिम पैर लगवाया मामला वाराणसी का ही है जब सोशल मीडिया पर लगभग कुछ दिन पहले ही एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें रमाशंकर सन ऑफ राम जी पता बिजपुर सोनभद्र के रहने वाले हैं और एक्सीडेंट में अपने एक पैर को खो देते हैं कुछ आर्थिक तंगी की वजह से वह कृत्रिम पैर लगवा नहीं पा रहे थे और बहुत मजबूर हो गए सोशल मीडिया पर जब या खबर चली तो देखने वाले तो बहुत होंगे लेकिन वाराणसी के ही एक समाजसेवी उत्तम ओझा जी ने आनन-फानन में जरूरतमंद को संपर्क किया और 13 सितंबर दिन सोमवार 2021 को जरूरतमंद को कृत्रिम पैर लगवाया कहते हैं कि पृथ्वी पर ही भगवान है और भगवान कण-कण में ही बसें ऐसा ही काम जरूरतमंद के लिए उत्तम ओझा जी ने किया और जरूरतमंद को कृत्रिम पैर लगवा कर यह साबित कर दिया कि कण-कण में भगवान है, पैर लगते ही रमाशंकर बहुत खुश हुआ और उसके आंखों में खुशी के आंसू भर आए रमाशंकर ने उत्तम ओझा जी को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आप हमारे लिए भगवान के रूप हैं, काशी ऐसे ही महादेव की नगरी नहीं कहीं जाती है इस काशी में उत्तम ओझा जी जैसे वरिष्ठ समाजसेवी हैं,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir