ब्रेकिंग न्यूज:तहसील राजातालाब
रोहनिया/-सेना के जवान ने लेखपाल पर पैसा लेकर फर्जी बाट-फाट रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप,अभी दो लेखपाल व एक अमीन को आदेश में घालमेल करने के आरोप में एसडीएम राजातालाब ने किया है निलंबित मामला ठंडा हुआ ही नही की पुनः एक बार फिर लेखपाल द्वारा पैसा लेने का गम्भीर मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित कपसेठी क्षेत्र नहवानीपुर निवासी रणजीत यादव ने एसडीएम से मुलाकात कर पैसा लेने की बात कबूल कर रहे लेखपाल का वीडियो,गूगल पे से ट्रांसफर स्टेटमेंट के साथ शिकायती पत्र देकर बर्खास्त करने का किया है माँग।एसडीएम बोले गम्भीर प्रकरण जांचोपरांत होगी सम्बंधित लेखपाल पर सख्त कार्यवाही।वीडियो/स्क्रिन शॉट
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट