Friday, August 29, 2025

श्री मद्भभागवतगीता का सप्तदिवसिय कार्यक्रम सिरसिया में

श्री मद्भभागवतगीता का सप्तदिवसिय कार्यक्रम सिरसिया में
-कथा का आज तीसरा दिन
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
भाजपा के बरिष्ठ नेता गोपाल सिंह बैद्य के निज आवास पर श्री मद्भभागवतगीता का आयोजन किया जा रहा है आज तीसरे दिन पं उदयनारायण तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण लीला की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान भक्त वत्सल है भक्तों पर कृपा करने वाले है उनके द्वारा गज ग्राह्य कथा का वर्णन किया गया जिसे सुन श्रोता भाव बिभोर हुए प्रबचन के बाद भगवान की आरती व प्रसाद बितरण किया गया!

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir