यह वहीअस्सी चौराहा है जहां कुछ महीने पूर्व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फावड़ा चला कर सीवर समस्या को जड़ से खत्म करने का दावा किया था
अभी कुछ दिनों पूर्व व सीवर से सिल्ट निकालते हुए भी दिखाई दिए थे हमारे माननीय विधायक सौरव जी फोटो सेशन के माहिर है । काम हो ना हो फोटो खिंचवाना फेसबुक पर डालना और जूता प्रचारित कर देना कि समस्या का समाधान करा दिए।अस्सी चौराहे पर उसी तरह से पानी लगा है जिस तरह से वह जब फावड़ा चलाने आए थे । यही है हमारे माननीय विधायक का कार्य करने का तरीका । समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि अगर उस दिन चक्का जाम नहीं हुआ होता, तो शायद वह आते भी नहीं। अस्सी चौराहे पर आए लेकिन सिर्फ फोटो खींचा कर चलते बने जिसका कारण है कि आज भी उसी चौराहे पर सीवर समस्या का जस का तस है । क्षेत्र की गलियां सीवर जाम से बच बजा रही है
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट