अभिषेक चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि मंच) का हुआ भब्य स्वागत
सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष ने लिए सदस्यता ग्रहण
सोनभद। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में अभिषेक कुमार चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि मंच) बनाए जाने पर जनपद सोनभद्र एंव अंजली पटेल का भी प्रथम आगमन पर रामलीला मैदान अतिथि गृह में सम्मान समारोह एंव वृहद सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधिका पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र एंव विशिष्ठ अतिथि रॉबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल, व अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश वियार, मान सिंह गोड़ जिला महासचिव/ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर, राजन सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बभनी, अरुण पटेल प्रतनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, प्रदेश सचिव एससी/एसटी नागेश्वर गोड़, प्रदेश सचिव (बौद्धिक मंच) विवेक कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि राधिका पटेल ने कहा कि अपना दल एस का कारवां वृहद पैमाने पर बड़ रहा है। विशिष्ठ अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि राज्य/केंद्र सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुचा कर आगामी चुनाव 2022 में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत में बने। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि मंच) अभिषेक कुमार चौबे ने कहा की प्रथम आगमन पर जनपद सोनभद्र के जिला इकाई एंव समस्त कार्यकर्ताओ ने जो सम्मान दिया एंव राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौपी राष्ट्रीय नेतृत्व को कोटि कोटि आभार एंव धन्यवाद। जो मुझे जिम्मेदारी दी गयी पूर्व निर्वहन करूँगा। कार्यकम में सपा, बसपा, सुभासपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने अपना दल एस की बढ़ती हुए लोक प्रियता से आयोजक धीरज चौबे के नेतृत्व में व सैकड़ो महिलाओ ने नीतू चौबे के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण किए। कार्यक्रम का संचालन श्यामा चरण गिरी ने किया। अध्यक्षता भाषण सत्यनारायण पटेल ने सभी अतिथियों एंव कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके अवसर पर उदित रवानी, अमित श्रीवास्तव, सूरज पाण्डेय, सुजीत पटेल, तारा शुक्ला, पवन चौबे, अनवर अंसारी, अमित केसरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report