आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मजयंती के पूर्व दिन व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवशर पर चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत किसान इण्टर कॉलेज मिर्जामुराद जिला वाराणासी में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें आस पास के ग्रामीण व विद्यालय परिवार की छात्राओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पुष्पार्जन कर के किये उन्होंने कहा कि बेटियों को प्राम्भिक स्वास्थ्य सम्बंधित शिक्षा आवश्यक व हर विद्यालय में शिविर लगा कर बच्चियों को जागरूक करना चाहिए।हमारी सरकार में सबल हो बेटियां एक अभियान के तहत कार्य हो रहा है।जिला मंत्री व चिकित्सक डॉ आशा त्रिवेदी ने बच्चियों को प्राम्भिक स्वास्थ्य को ले कर जागरूक किया व परीक्षण कर के निशुल्क दवा वितरण व जांच किया।
सहयोगी चिकित्सक डॉ पी मिश्रा जी रहे।कार्यक्रम संयोजिका सविता सिंह प्रबंधक किसान इण्टर कालेज व धन्यवाद प्रधानाचार्य शशि मिश्रा ने किया।अमित पाठक,अरविंद पांडेय,सुरेन्द्र विन्द, हिमांशु जायसवाल, सुधरी वर्मा राजू,रामचन्द्र अंजली दिलीप अंजना आराधना सददाम हुसैन व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।इस शिविर में सैकड़ो ने स्वस्थ लाभ लिया।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट